पति पत्नी का रिश्ता आपसी विश्वास पर टिका होता है | इस विश्वास के सहारे ही इस रिश्ते की नींव समय के साथ और मजबूत होती चली जाती है | एक मज़बूत दाम्पत्य जीवन के लिए विश्वास का होना बहुत जरुरी है | बिना भरोसे और विश्वास वाला रिश्ता सिर्फ नाम मात्र का ही होता है, इसके कोई मायने नहीं होते है | पति पत्नी के रिश्ते के बारे में कहा जाता है कि पति पत्नी को आपस में हर बात शेयर करनी चाहिए और किसी बात को छिपाना नहीं चाहिए |
लेकिन क्या आप जानते है कुछ ऐसी बाते होती है जो एक पत्नी कभी अपने पति को नहीं बताती है, अपनी इन बातो के बारे में वो अपने दोस्तों से तो खुलकर बात कर लेती है लेकिन पति को बताने से कतराती है | आज हम आपको वही बाते बताने जा रहे है जिन्हे एक पत्नी अपने पति से छिपाती है |
पति के भेद
अक्सर पति अपनी जिंदगी से जुडी जरुरी बाते अपनी पत्नी को बता देते है और वहीँ उनकी पत्नी उनकी इन बातो को राज रखने के बजाय अपनी सहेलियों को या किसी को अन्य इंसान को बता देती है, और वहीँ जब इनके पति इनसे इस बारे में पूछती है तो उनका जवाब होता है "मैने किसी से कुछ नहीं कहा" |
बचत
हर स्त्री की बचत करने की आदत जरूर होती है, वो घर के खर्चो में से थोड़ी थोड़ी बचत करती रहती है ताकि मुश्किल वक्त में या जरूरत पड़ने पर वो पैसे काम आ सके, इस बचत के बारे में भी पत्नी कभी अपने पति को नहीं बताती है |
बीमारी
जब भी कोई औरत बीमार हो जाती है या स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस होने लगती है तो भी वो अपने पति से इस बारे में नहीं बताती है क्योंकि उन्हें लगता है की उनके पति परेशान हो जायेंगे |
पहले प्यार के बारे में
हर इंसान के लिए उसके पहले प्यार का अहसास अनोखा होता है | कोई भी अपने पहले प्यार को नहीं भुला पाता है | एक औरत का पति भले ही कितना भी अच्छा हो, पर फिर भी वो अपने प्यार को नहीं भुला पाती है और कभी भी इस बारे में अपने पति को नहीं बताती है |
असहमति जाहिर ना करना
पति पत्नी के रिश्ते में छोटे मोटे झगड़े होते रहते है | कई बार पत्नियां अपने पति से होने वाले झगड़े से बचने के लिए उनकी हाँ में हाँ मिलती है ताकि बेवजह घर में झगड़ा ना हो |
अंतरंग अहसास
पत्निया कभी भी अपने पति से उनके बीच अंतरंग पलों के अहसास को नहीं बताती है, कई बार इस सवाल से जुड़े उनके जवाब में झूठ ही होता है |